CAA Protest: Kerala CM P Vijayan ने CAA के विरोध के बताए कारण | वनइंडिया हिंदी

2020-02-02 313

Kerala CM P Vijayan continues to protest with the CAA. In an event in Mumbai, Kerala CM P Vijayan again demanded the abolition of the citizenship law. He also gave three reasons behind this. Vijayan said that the CAA is against the spirit of the Constitution. It violates human rights. The policy of Hindu Rashtra of RSS is hidden in this.

केरल के सीएम पी विजयन का सीएए से विरोध जारी है। मुंबई में विजयन ने सीएए को खारिज़ करने का कारण बताया। मुंबई में एक कार्यक्रम में केरल के सीएम पी विजयन ने फिर नागरिकता कानून को खत्म करने की मांग की। इसके पीछे उन्होंने तीन कारण भी बताए। विजयन ने कहा कि सीएए संविधान की भावना के खिलाफ है। ये मानवाधिकार का उल्लंघन करता है। इसमें आरएसएस के हिंदू राष्ट्र की पॉलिसी छिपी है।

#CAA #CAAProtest #PFI

Videos similaires